खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों की कोई जाति नही होती अपने देश की रक्षा करते हुए शहीद होकर अमर हो जाते हैं शहीद पूरे देश के होते हैं देश के सैनिक वफादार हैं पाकिस्तान ने धोखे से वार करके घिनोनी हरकत की है उसका पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा यह बात सोमवार को मंडावा विधायक नरेन्द्र खीचड़ ने टीबा गांव के शहीद श्योराम सिराधना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बहुत बड़ा कदम उठाने वाले हैं पाकिस्तान को पूरे विश्व में पहले अलग-थलग किया जाएगा उसके बाद उस पर कार्यवाही की जाएगी ।विधायक ने एक सराहनीय पहल करते हुए अपने फंड से एक लाख रूपए की राशि शहीद वीरांगना सुनीता देवी को भेट की उन्होंने शहीद के बेटे खुशान्क को अपनी झुंझुनूं की स्कूल के हॉस्टल में रखकर निशुल्क पढ़ाई करवाने की घोषणा की भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने शहीद परिवार को सांत्वना देते हुए कहा शहीद का परिवार पूरे देश का परिवार है इनकी देखभाल करना व सहायता करना पूरे देश का कर्तव्य है इन शहीदों की वजह से ही आज हम घरों में सुख चैन की नींद सो रहे हैं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद के भाई रूपचंद ,रघुवीर, राकेश टीबा सहित गांव के कई लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest