नवलगढ़ - कस्बे में सेंकडो ऑटो रिक्शा चलते है लेकिन ये नहीं पता होता की कौन रिक्शावाला है जो ये ऑटो चला रहा है। अब लगाए जा रहे है नवलगढ़ में चलने वाले सभी ऑटोरिक्शा पर टोकन । जिस रिक्शा पर टोकन होगा उसकी जानकारी पुलिस के पास होगी और क़स्बे में अब ऑटो रिक्शा बगैर टोकन के नहीं चलेंगे क्योंकि थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने ऑटो रिक्शा को टोकन जारी कर दिए हैं जिसका शुभारंभ थानाधिकारी राठौड़ ने स्वयं टोकन लगाकर अभियान का आगाज कर दिया है। इस मौके पर थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने कहा की ये नवलगढ़ के लोगो की सलामती और यहाँ आने वाले लोगो के लिए सहूलियत के लिए किया है। जिससे किसी तरह की को बदमाशी ना हो। सभी पेपर का वेरिफिकेशन कर के ही टोकन दिए जा रहे है क्योकि किसी को नंबर याद रहे या ना रहे लेकिन टोकन नंबर यद् जरूर रह सकता है। जनता से अपील है की आप टोकन वाले ऑटो पर ही बैठे। अगर कोई ऑटोरिक्शा बिना टोकन के चला तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। टोकन लगते वक्त यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार कांस्टेबल दामोदर अजय सिंह भी मौजूद रहे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh