बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

श्याम मंदिरो के वार्षिकोत्सव पर होंगे दो दिवसीय धार्मिक आयोजन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ - कस्बे के वार्ड न.18 में स्थित प्राचीन श्याम मंदिर ,श्याम दरबार और अनाज मंडी के श्याम मंदिरो के वार्षिकोत्सव के मौके पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन 16 फरवरी शनिवार से शुरू होंगे। प्राचीन श्याम मंदिर में मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे। भक्त मोहनलाल सैनी ने बताया की भगत सांवलराम,भगत बनवारी लाल की प्रेरणा से भगत मनोहरलाल ,नत्थूराम ,बजरंगलाल ,पूर्णमल आदि के सानिध्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान मंदिर का अलौकिक श्रंगार बाबा की मूर्ती का भी भव्य श्रंगार किया जायेगा। रात्री आयोजित होने वाली भजन संध्या में प्रियंका चौधरी,मुकेश फौजी,नारनौल के सुरजीत बेदी,विजेंद्र माधोगड़िया,गणेश चौरसिया,मनीष अग्रवाल,शुशील गौतम सहित अन्य गायक कलाकार भजनो की प्रस्तुतियां देंगे। रविवार को प्रसाद वितरण किया जायेगा। श्याम शक्ति मंडल के तत्वाधान में अनाज मंडी परिसर में बने श्याम मंदिर प्रांगण में मंदिर के 23 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित शनिवार से होंगे। श्याम शक्ति मंडल के संपत जिंदल व मनोज बिलोटिया ने बताया कि 16 फरवरी शनिवार से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह सवा नो बजे नगर परिक्रमा और शोभायात्रा के साथ होगी। शोभायात्रा में अलवर के नृत्य नाटिका के कलाकारों द्वारा सजाई गई संजीव झांकिया ,रास नृत्य,भिवानी के नत्थे सिंह एंड पार्टी के शहनाई कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इन्होने बताया की रात्री भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें जयपुर की उमा लहरी भजनो की रस गंगा बहायेगी। आयोजन के दूसरे दिन रविवार को सुबह छपन भोग और श्याम मेले का आयोजन होगा। वही श्याम दरबार में भी श्याम प्रभु का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। श्याम दरबार के भक्त हजारीलाल सैनी ने बताया की भक्त हरिराम सैनी और गोपीराम सैनी के सानिध्य में श्याम बाबा 371 वां  वार्षिकोत्सव  मंदिर प्रांगण में मनाया जा रहा है जिसके तहत 16 फरवरी को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें देश भर के कोने कोने से आये भजन कलाकार भजनो की प्रस्तुतियां देंगे। सैनी ने बताया की भजन संध्या में कोलकाता के दामोदर शर्मा ,धनबाद के मनोज सैन ,भापर के संजय सैन ,गाजियाबाद की सोनिया शर्मा,धिंगडिया के सुनील शर्मा,उदयपुर की केमिता राठौड़ ,भिवानी की अंजू शर्मा सहित चैतन्य दाधीच,गोपाल शर्मा व अन्य स्थानों से आये कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। रविवार को प्रसाद वितरण किया जायेगा। 

Share This