रविवार, 10 फ़रवरी 2019

आतिशबाजी के साथ ही शेखावाटी उत्सव का हुआ समापन

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमो को किया सम्मानित
नवलगढ  मोरारका फाउण्डेशन तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन मन्त्रालय के संयुक्त्त तत्त्वाधान में होने वाले  24 वें शेखावाटी उत्सव का शनिवार को रंगारग आतिषबाजी के साथ समापन हुआ। 7 फरवरी को शुरू हुये शेखावाटी उत्सव में हजारो लोगो ने सांस्कृतिक तथा फूड बाजार का आनन्द लिया। समपान समारोह के आखिरी दिन अनेक ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिताओं का फाईनल मैच खेला गया। जिसमें ग्रामीण महिलाओ द्वारा मेहन्दी प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी, मटका दौड़, बन्धेज, लूणक्यार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मेहन्दी प्रतियोगिता में मन्जू देवी प्रथम, सरोज देवी द्वितीय तथा संतोष देवी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर रेखा डिडवानियां द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई। इसके अलावा बन्धेज प्रतियोगिता मंे संतोष देवी प्रथम, ललिता देवी द्वितीय तथा रजिया बानो तृतीय स्थान पर रही। मटका दौड में मणी देवी प्रथम, पुष्पा देवी द्वितीय तथा चन्दा देवी तृतीय स्थान पर रही। लूणक्यार प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विधालय बीणा दास की ढ़ाणी प्रथम, ग्लोगल एकेडमी स्कूल द्वितीय तथा प्रिंस स्कूल बसावा तृतीय स्थान पर रही। शेखावाटी उत्सव के दौरान हुए सांस्कतिक प्रतियोगिता मे महिला नृत्य में कृष्णा प्रथम, मनिषा कुमावत द्वितीय तथा निषा तृतीय रही। योग प्रतियोगिता में नरेष प्रथम, हर्षित द्वितीय तथा गोतम तृतीय रहा है। सेल्फी प्रतियोगिता में मौ. आकिब खत्री प्रथम, कृष्णा सैनी द्वितीय तथा नेहा तृतीय स्थान पर रही। शेखावाटी उत्सव के दौरान महिलाओं, बच्चों तथा युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कही आॅर्गेनिक फूड बाजार का आनन्द लिया तो कही मेले मे ंलगी स्टाॅलों पर जमकर खरीददारी की गई। वही देर शाम को राजस्थान के प्रसिद्व शोरगरो द्वारा आतिषबाजी की गई जिसको देखने के लिए शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के हजारो लोगो ने भाग लिया। शेखावाटी उत्सव के सफल व्यवस्था को लेकर शेखावाटी उत्सव के संयोजक सत्यवीर बेनीवाल ने जिला प्रषासन अधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। मोरारका फाउण्डेषन के अनिल सैनी ने बताया कि शेखावाटी उत्सव के दौरान हुई अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। डाॅ अनिल शर्मा, अध्यापक पवन पारस, सुरेष जांगिड़, कैलाष चन्द्र पूनियां, जयचन्द खीचड, जगमाल सिंह नेहरा तथा मनोज सैन सहित अनेक कर्मचारियो तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का सराहनिय योगदान रहा। सूर्यमण्डल मैदान में चल रहे मैले का अभी समापन नही हुआ। मैले मे लगी स्टाॅलों पर खरीददारी करने वालो की काफी भीड़ देखी गई। जहां एक ओर बच्चों ने झूलो तथा खिलोनों का आनन्द लिया, वही महिलाओं तथा युवतियों ने जमकर खरीददारी की। शेखावाटी उत्सव के शान्तिपूर्ण सफलता पर स्थानिय प्रषासन तथा पुलिस ने आभार व्यक्त किया है।





Share This