खबर - विकास कनवा
गुड़ा गांव में हुई विरोध सभा
आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
बेगुनाह दातार सिंह की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध
उदयपुरवाटी । शुक्रवार को गुड़ा में कृष्ण मीणा को ट्रैक्टर से कुचलने के बाद घायल अवस्था में पोंख सीएचसी पर परिजनों के साथ मदद करने गए गुड़ा के दातार सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को गुड़ा गांव में महिलाएं एवं पुरुषों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । वहीं मृतक कृष्ण कुमार के घर विरोध सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य संगीता मीणा ने की ।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बेगुनाह लोगों पर राजनीतिक दुर्भावना के चलते झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मृतक की माता सावित्री देवी ने कहा कि कृष्ण मीणा पर राधेश्याम सैनी ने ऊपर ट्रैक्टर निकालने के बाद घायल अवस्था में पोंख चिकित्सालय में लेकर गए । जहां तड़पते मरीज के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं था 45 मिनट तक इंतजार करने के बाद घायल कृष्ण ने दम तोड़ दिया। चिकित्सक एवं कंपाउंडरो ने एक भी नहीं सुनी और अंत में कृष्ण मौत के मुंह में समा गया। लक्ष्मी देवी ने बताया कि गुस्से में ओतप्रोत ग्रामीणों ने सब्र कर निराश बैठ गए । इस दौरान मृतक के परिजन ने चिकित्सक के ऊपर गुस्सा जाहिर किया। जिस पर उल्टे चिकित्सा अधिकारियों ने उन्हें डाटा जिस पर गांव के एक दो युवकों ने चिकित्सक को डांट पिला दी। जिसके बाद चिकित्सक और परिजनों के बीच समझौता हो गया ।जिसके बावजूद भी चिकित्सक डॉ उर्मिला सैनी ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत गांव के बेगुनाह लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया और झुंझुनू चिकित्सा कर्मियों की यूनियन और राजनीतिक दबाव में आकर मंगलवार को गुड़ा गांव के दातार सिंह को गिरफ्तार किया गया। मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि दातार सिंह निर्दोष है ,पीड़ित परिवार के साथ उनकी मदद करने अस्पताल पहुंचा था । इसने किसी भी चिकित्सक या कर्मचारी के साथ मारपीट तो क्या एक शब्द भी नहीं बोला उन्होंने कहा कि चिकित्सक अगर दातार सिंह के द्वारा कोई भी घटना कर्म का सबूत दे दे तो मैं राजनीतिक से सन्यास ले लूंगा उन्होंने कहा कि पोपा बाई का राज नहीं है किसी भी निर्दोष बेगुनाह व्यक्ति को झूठा फंसाया जा रहा है । ईट से ईट बजा देंगे । हम सब सड़कों पर उतर जाएंगे उन्होंने कहा कि कितने शर्म की बात है कि जिस के घर 20 साल के नौजवान बच्चे की हत्या कर दी गई और उसके घर मौत का मातम चल रहा हो। परिवार के आशु रुकने का नाम नहीं ले रहे और उनकी मदद करने वाले लोगों को राजनेतिक और चिकित्सा कर्मियों के दबाव में पुलिस ढूंढ ढूंढ कर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है। हजारी लाल मीणा ने कहा कि पोंख चिकित्सालय की डॉ उर्मिला सैनी एवं उसके स्टाफ की लापरवाही के कारण कृष्ण मीणा की मौत हुई। साथ में कहा कि हत्या के आरोपी को बचाने के लिए कुछ जाति विशेष के लोगों को मुकदमे का दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा कर्मियों और हमारे बीच बाकायदा राजीनामा हो गया था पर दाह संस्कार के बाद एक साजिश के तहत हमारे लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया ।जो कतई न्याय संगत नहीं है हम चुप बैठने वाले नहीं हैं ।हमें भले ही कुछ भी हद तक जाना पड़े। हम दोषी चिकित्सा कर्मियों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे। आज हुई विरोध सभा में मंगलवार को दातार सिंह की नाजायज गिरफ्तारी का विरोध कर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया । वहीं पोंख चिकित्सालय की लापरवाह कर्मचारियों और दोषी चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज कराने पोंख चिकित्सालय के चिकित्सा के स्टाफ को निलंबित करने को लेकर गुरुवार को आंदोलन करने की चेतावनी दी। जिसकी शुरुआत उपखंड अधिकारी कार्यालय से शुरू होगी
इस मौके पर शक्ति सिंह,संदीप स्वामी ,बलवीर मीणा ,महेश मीणा, योगेश मीणा ,हरिकिशन मीणा ,छोटू सिंह ,हरलाल मीणा, भगवान सिंह मीणा ,मनदीप मीणा ,दशरथ मीणा ,रवि मीणा, संतोष देवी ,नाथी देवी ,अनीता देवी, सरोज देवी ,मनोहरी देवी, ब्रह्मदत्त मीणा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati