Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MBBS दूल्हे आलोक सैनी ने लाखों के ऑफर ठुकराकर ! सामान्य परिवार की अनीता से रचाई शादी

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी. वर्तमान समय में जहाँ दहेज उत्पीड़न के मामलों में लगातार हो रही व्रद्धि से समाज में अराजकता का माहौल है जो सभ्य समाज के लिए चिंतन का विषय है बहुत विरले व्यक्तित्व होते है जो हर बुराई के खिलाफ उठ खड़े होते है और समाज में मिशाल पेश कर बाकि लोगों को भी प्रेरित करते हैं शाकम्भरी रोड़ वार्ड.10 के निवासी आलोक सैनी पुत्र हरलाल सैनी ने अपने शादी के कार्ड में पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को  श्रद्धाजंली दी ।तथा अपनी शादी में कचोले में शगुन के रूप में 1 रुपया और नारियल लिया तथा सामान्य परिवार की अनीता सैनी से बिना दहेज कल शुक्रवार को गणेश मैरिज गार्डन उदयपुरवाटी  में शादी की । तथा मौके पर ही दूल्हे दुल्हन ने कन्या भ्रूण हत्या न कर बेटी बचाने का संकल्प लिया आलोक सैनी ने बताया कि उनके घर लाखो रूपये के ऑफर लेकर बहुत रिस्ते आये पर उन्होंने इंकार कर सामान्य परिवार की लड़की से शादी करने का फैसला लिया। उनका मानना है कि दहेज एक सामाजिक बुराई है जिसको शिक्षित युवा खत्म कर समाज में अभिनव पहल कर सकते है आलोक ने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है कि उनसे ही मुझे प्ररेणा मिली ।आलोक अभी उदयपुर जिले से ....MBBS कर रहे है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा सैनी ,ठेकेदार ब्रमानन्द सैनी,दूल्हे के चाचा किशोर सैनी,पार्षद अजय तसीड. ,इत्यादि लोगों ने नव दम्पति को आशीर्वाद दीये।