जितेश सोनी
चूरू -भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात पवन कुमार खीचड़ को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में महामहिम रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में शौर्य चक्र देकर सम्मानित किया।विदित हो कि मेजर पवन कुमार खीचड़ ने गत वर्ष जम्मू कश्मीर में अपनी जान पर खेलकर एक खूंखार इनामी आंतकवादी को मार कर अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया था परिवार के चूरू निवासी अध्यापक कृष्ण शिवराण ने बताया कि मेजर पवन पुत्र श्री सतवीर खीचड़ गांव हासियावास तहसील राजगढ़ ज़िला चूरू निवासी हैं जो देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सूबेदार दयाचंद शिवरान व वर्तमान में मुम्बईके कोलाबा में तैनात कर्नल अजय शिवरानपरिवार के दामाद हैं।इस उपलब्धि पर परिवार व मित्र जनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत सातड़ा,रियाज़त खान,राजेन्द्र बुडानिया,अमरसिंह दनेवा, शेर सिंह बाजिया, रामसिंह पूनिया,डॉ शमशाद अली ,डॉ राजकुमार पूनिया,रामचंद्र शिवरान,बालकृष्ण राजगढ़िया,कोर सिंह, संजय हारीत, संतोष शर्मा, जय कर्ण,वैभव शिवराण,हरलाल जाखड़, संपत सिंह बीदावत, दीपचंद राहड़, विजयपाल भाकर, किशनाराम धायल,विकास मील, हेमंत सिहाग, कृष्ण मुरारी शर्मा, संजय कस्वां,प्रकाश लाम्बा, आदि ने खुशी का इजहार किया
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Churu News
Latest