खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी - बागोरा में शीतला अष्टमी पर आयोजित होने वाली शीतला माता के मेले उदयपुरवाटी कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने शीतला माता के धोक लगाकर मन्नतें मांगी।बागोरा में शीतला माता का मेला में झूले अस्थाई दुकानें लगाई जाती है। मेले में ग्रामीण क्षेत्र के लाखों लोग पहुंचकर माता के ठंडे पकवानों का भोग लगाकर मन्नतें मांगते हैं। धार्मिक परंपरा के अनुसार शीतला अष्टमी के दिन गर्म भोजन नहीं बनाया जाता है।
इस दौरान मेला समिति उदयपुरवाटी पुलिस प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रखी गई वह मेले में अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों पुलिस की पूरी नजर बनी रही वहीं पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं का संभालते हुए कोई व्यवस्था नहीं होने दी। इस बार मेले में सुबह से लेकर शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा। इस दौरान समाजसेवी लोगों की ओर से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह ठंडे पानी व नाश्ते और चाय की व्यवस्था कर रखी थी जिसके चलते मेले में श्रद्धालुओं को कोई अव्यवस्था ना हो व इस दौरान पंचायत की ओर से पंचायत भवन में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाकर लोगों को दवा वितरण की गई।
Categories:
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Religion
Udaipurwati