खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे के चुगी नंबर तीन पर भिवानी से खाटू श्याम के लिए खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए पद यात्रियों का स्वागत किया गया वहीं श्याम पदयात्रा फागुन मास में लगने वाले खाटू श्याम बाबा के वार्षिक मेले में शामिल होने के लिए पदयात्री नाचते गाते डीजे की धुन पर आगे बढ़ते नजर आए। पदयात्री हाथों में नीशान लेकर श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते नजर आए इस दौरान उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए शाकम्भरी गेट जगह-जगह श्याम बाबा के जाने वाले पद यात्रियों के लिए श्याम श्याम सेवाथी की ओर से जगह-जगह चाय पानी नाश्ते की व्यवस्था की गई। पद यात्रियों ने बताया इस बार खाटू श्याम के भवानी पदयात्रा 27 वीं बार पर यात्रा जा रही है जिसमें पिछले 27 सालों से लोग बढ़-चढ़कर पदयात्रा में भाग ले रहे हैं।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati