मंगलवार, 5 मार्च 2019

ओवरलोड वाहनों पर झूंझुनू आरटीओ विभाग ने कसा शिकंजा



खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी क्षेत्र में ओवरलोड तथा बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। झुंझुनू परिवहन आरटीओ विभाग झबर सिंह धायल के नेतृत्व में एक टीम की सहायता से आधा दर्जन वाहनों को पुलिस थाने में बंद कर दिया इसी के साथ 1 दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए। इनमें ओवरलोड और बिना परमिट के वाहनों पर कार्रवाई की गई आरटीओ विभाग की यह कार्रवाई उदयपुरवाटी कस्बे के जयपुर व झुंझुनू रोड पर की गई। आरटीओ विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कसे गए शिकंजे से वाहनों चालकों में हड़कंप मच गया। व सड़क किनारे ओवरलोड वाहन चालक वाहनों को छोड़कर आस पास की होटलों में चले गए। इस समय ओवरलोड वाहनों की भरमार है ऐसे में यह वाहन सड़कों पर दौड़ रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। लेकिन इस संदर्भ में रोकथाम के लिए आरटीओ विभाग ने मंगलवार को एक अभियान चलाकर वाहनों के चालान काट होने पुलिस थाने पुलिस थाने में बंद कर दिया। जिसमें एक लाख से अधिक राजस्व वसूला गया।

Share This