खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अब बुहाना में फाइबर तकनीक से घर- घर 100 MBPS स्पीड की इंटरनेट सेवा शुरु की है। इसका शुभारंभ जरनल मनेजर राकेश वर्मा ने फीता काट कर किया। वर्मा ने बताया कि बीएसएनएल FTTH (फाइबर टू द होम हाई स्पीड ) के लिए शानदार प्लान शुरु किया हैं। ब्रॉडबैंड प्लान के तहत 777 रुपए के प्लान में 50 MBPS और 1277 रुपए की प्लान में 100 MBPS स्पीड रहेगी। समारोह में डीजीएम ओमप्रकाश चौधरी, एजीएम श्यामसुदंर चौधरी, एसडीई फरवेज बलवदा, जेटीओ विक्रम मान, अविनाश, शीराज बुहाना, रमेश राईका, उगलसिंह शामील हुए। इस मौके पर रणवीर पचेरी, कूपर, रघुवीर बोहरा, शिराजुदीन, विनोद यादव, हनीफ खां, मुकेश सैन आदी मौजूद थे।
Categories:
Buhana
Business
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest