नवलगढ़ कस्बे के चुना चौक स्थित श्री रानी सती मंदिर में दादी ग्रुप की महिलाओं द्वारा सिंजारा महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं द्वारा ईसर गणगौर की पूजा की गई व गणगौर के गीत गाकर नृत्य कर सिंजारा महोत्सव का आनंद लिया इस अवसर पर महिलाओं ने एक दूसरे के मेहंदी भी लगाई इस मौके अर्चना सेकसरिया , कुसुम पाटोदिया ,बिंदु पाटोदिया, किरण जैन, खुशबू बिरोलिया, पायल ,सुमन गोयनका, सुमन पाटोदिया, सुनीता जीवराजका, कुसुम जीवराजका ,सुनीता वर्मा, निधि बिरोलिया सहित काफी संख्या में ग्रुप की महिलाओं ने ने बढ़-चढ़कर सिंजारा महोत्सव में भाग लिया।
Categories:
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh