खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना। कस्बे की नरेश कन्या पीजी कॉलेज में मंगलवार को सांस्कृतिक सप्ताह का समापन हुआ। साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं ने दौरान विजेता रहने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया। निदेशक ईश्वर पांडे ने बताया कि एकल नृत्य में अंजू शर्मा प्रथम, पुजा राजोरा द्वितीय, वाद- विवाद प्रतियोगिता में पुजा राजोरा प्रथम, आशु द्वितीय, मेहंदी प्रतियोगिता में आशा ने प्रथम व प्रियंका ने द्वितीय, आशु प्रतियोगिता में अल्पना नायक प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरूणा बलवदा, संजय मीणा, अंजू सैनी, संजु सोमरा, सुनिल आदि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana