गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

सिंघाना सीएचसी द्वारा स्कुली बच्चो को मौसमी बीमारियों के बारे में दी जानकारी

खबर - हर्ष स्वामी 
सिंघाना।  मलेरिया दिवस पर गुरूवार को चिकित्सा विभाग द्वारा कस्बे की राजकीय उच्च माध्यिमक व कन्या पाठशाला के विद्यार्थियों को मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। सीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि गुरूवार को सरकारी अस्पताल में मलेिरयां दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में एलएचवी अन्नमा मैथ्यु के नेतृत्व में टीम बनाकर एएनएम ने कस्बे की स्कुलो में जाकर बच्चो को मलेरिया, स्वाईन फलु, चिकनगुनियां, डेंगू व मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। तथा घर में साफ-सफाई, कुलरो की सफाई, समय-समय पर नालियों की सफाई करवाकर मौसमी बिमारियों से बचाव बताया। वहीं सिंघाना सरकारी अस्पताल में भी मौसमी बिमारियों के रोगियों के ईलाज के लिए विशेष व्यवस्था कर रखी है। अस्पताल में निशुल्क जांच से लेकर दवाईयों का समुिच्चत स्टाॅक रखा हुआ है। 

Share This