Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गठीला हनुमान मंदिर में नानी बाई का मायरा कथा सहित कई कार्यक्रम 15 से

चित्तौड़गढ़। गठीला हनुमान मंदिर समिति एवं भक्तो की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं श्री महालक्ष्मी जी पाटोत्सव के उपलक्ष्य में 15 से 21 अप्रेल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। समिति के मनोज अग्रवाल के अनुसार इस मौके पर 7 दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा पुष्करदास जी महाराज के मुखारविंद से श्रवण करने का सुअवसर मिलेगा जिसके तहत 15 अप्रेल को भव्य कलश यात्रा श्रीराम मंदिर से निकाली जायेगी जो कथा स्थल कुंभानगर हाउसिंग बोर्ड स्थित गठीला हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न होगी। उन्होनें बताया कि नानी बाई का मायरा कथा दोपहर 1 से 4 बजे तक होगी। कार्यक्रम की श्रृंखला में 19 अप्रेल को श्री सत्यनारायण व्रत कथा तथा रात्रि 8 बजे से बालाजी मेवाड मित्र मण्डल द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा।