खबर - सुरेंद्र डैला
करेंगे सभा को संबोधित
बुहाना लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा पार्टी ने अपने दांवपेच खेलने शुरू शुरू कर दिए हैं बुहाना पूर्व प्रधान नीता यादव ने बताया भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ के लिए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव 28 अप्रैल को सूरजगढ़ विधानसभा के खंडवा गांव में भाजपा की सभा को संबोधित करेंगे हेलीकॉप्टर से सुबह 11:00 बजे राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा बुहाना उपखंड के खादवा गांव में पहुंचेंगे महामंत्री के साथ सभी राष्ट्रीय लेवल के मंत्री भी साथ होंगे लोकसभा में भाजपा के जितने भी कार्य करता है वह भी सभा में हिस्सा लेंगे
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Politics