खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। सीकर लोहारू रोड पर कासनी व पिलोद के बिच हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वही एक युवक गंभीर घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी राजेश सांगवान और जीवन ज्योति ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम सवा चार बजे के करीब पिलोद गांव के पास हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर गए तो वहां कुलोठ खुर्द निवासी संदीप राजपूत और चूरू जिले के चांदगोठी निवासी रघुवीर सिंह घायल अवस्था में मिले जिन्हे 108 एम्बुलेंस व जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने संदीप को तो मृत घोषित कर दिया और रघुवीर को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। वही घटना की जानकारी मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई। पुलिस ने बताया की घटना के संबंध में मृतक संदीप के भाई उम्मेद सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया की उसका भाई संदीप और चांदगोठी निवासी रघुवीर बाइक पर सवार होकर गांव से सूरजगढ़ की ओर आ रहे थे इसी दौरान बिच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक के टक्कर मार दी जिसमे संदीप की मौत हो गई वही रघुवीर घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Categories:
Accident
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh