शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

दलीप सिंह शेखावत का सम्मान कर माऊंट एवरेस्ट पर जाने के लिए किया विदा

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । पंचायत समिति के अमरसिंहपुरा गांव में जन्मे गांव के एक होनहार नौजवान दलीप सिंह शेखावत के मन में बचपन से ही कुछ कर गुजरने का जज्बा कूट कूट कर भरा था इसी जज्बे के कारण वह पिछले कई वर्षा से विदेशो  कई एथलेटिक प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर पदक जीत कर सफलता का झंडा गाड़ चूका है वर्तमान में कनाडा में निवास कर रहे दलीप सिंह शेखावत ने दुनिया में सबसे ऊँचे शिखर माऊंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर चढ़ने का निर्णय लिया है। सात अप्रैल को यात्रा शुरू करने से पूर्व दलीप सिंह अपने गांव आये और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया। कस्बे के आरजे 18 होटल में राजपूत समाज की ओर से दलीप सिंह का विदाई सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायती राज विभाग के उप शासन सचिव सुरेंद्र सिंह राठोड थे,अध्यक्षता राष्ट्रीय करनी सेना के राष्ट्रीय सयोंजक उम्मेद सिंह करीरी ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोहर सिंह घोड़ीवारा,इंदरसिंह ,नत्थू सिंह शेखावत मौजूद थे। होटल संचालक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अतिथियों को राजपूती पाग पहनाकर स्वागत किया गया। वही माऊंट एवेरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने जा रहे दलीप सिंह शेखावत को समाज के लोगो ने तिरंगा व केसरिया ध्वजा भेंट की।

Share This