बुहाना. इन दिनों सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का पहला चरण चल रहा है। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के लिए निदेशालय से शिक्षा विभाग को मिले निर्देशों के तहत शिक्षा अधिकारियों ने जहां इसके लिए मॉनिटरिंग तेज कर दी है वहीं शिक्षक भी सरकारी स्कूल में बच्चों के नामांकन को बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। इस बार प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 9 मई तक चलेगा। बुहाना की चमेली देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व खुद संस्था प्रधान मंजू प्रतिभा गांव के मोहल्लों में पहुंच सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावकों को राजी किया। इस दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं को समझाया। अध्यापक प्रदीप शर्मा, प्रेमलता अहलावत, सुशीला बुलानीया, विजयसिंह यादव, सुनीता मान, शिवराज सिंह समेत अन्य शिक्षक 42 डिग्री तापमान में घर – घर पहुंच बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाने में लगे हुए हैं।
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest