खबर - विकास कनवा
गढ़ बालाजी धाम पर होंगे धार्मिक आयोजन
चिराना:- कस्बे में पहाड़ी पर स्थित गढ़ बालाजी धाम पर 17अप्रैल से तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव को आगाज होगा। बजरंग गढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष जितेश अग्रवाल ने बताया कि 17अप्रैल को सुबह सवा 8बजे सीकर रोड स्थित गणेश मंदिर से गढ़ बालाजी धाम तक विशाल निशानयात्रा निकाली जाएगी। निशानयात्रा का कस्बे के मुख्य मार्गों पर भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा। 18अप्रैल को सायं सवा 4बजे से सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा संगीतमय सुुंदरकाण्ड पाठ किया जाएगा। 19अप्रैल को सुबह सवा 8बजे से सर्वमंगलकामना यज्ञ, दोपहर सवा 3बजे से छप्पन भोग व झांकी दर्शन तथा रात्रि साढ़े 8बजे से विराट भजन संध्या होगी। भजन संध्या में जयपुर के भजन गायक हरिनारायण शर्मा व प्रभा वर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान मंदिर का चौमूं के फूलों व मालाओं से विशेष श्रंगार किया जाएगा।
Categories:
Chirana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh