जयपुर -लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में होगी बंद। इस चरण में करीब 12.79 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
72 संसदीय सीटों में राजस्थान की भी 13 संसदीय सीट पर चुनाव है
29 अप्रैल- अजमेर, टोंक-सवाईमाधोपुर, जोधपुर, पाली, जालौर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां, उदयपुर
29 अप्रैल- अजमेर, टोंक-सवाईमाधोपुर, जोधपुर, पाली, जालौर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां, उदयपुर
जोधपुर से गहलोत के वैभव भी है मैदान में
राजस्थान में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत , दीया कुमारी और दो केंद्रीय मंत्री सहित 115 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। जोधपुर सीट पर वैभव का मुकाबला केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से है . २०१४ में गजेंद्र सिंह शेखावत करीब ४१०००० वोटो से विजयी हुए थे। मुकाबला टक्कर का है क्योकि वैभव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र है और राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest
Politics