शुक्रवार, 10 मई 2019

सरस्वती स्कूल के 6 विद्यार्थियों का जेईई मैन्स में चयन

नवलगढ़ -सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा के 6 विद्यार्थियों का जेईई मैन्स में चयन हुआ है। विद्यालय के 11 विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए। अश्विनी  सिंह पुत्र  उम्मेद सिंह, आकाश झाझड़िया पुत्र श्री सुभाषचन्द्र, विनिता मुहाल पुत्री  जितेन्द्र कुमार, पिन्टू कड़वासरा पुत्र  छोटू सिंह, जैतिन कुमार पुत्र सुरश  कुमार, प्रदीप मीणा पुत्र  कैलाश  मीणा का कक्षा 12 के साथ जेईई मैन्स में चयन हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक   बीरबल सिंह गोदारा ने सभी चयनित विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों सहित समस्त स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।


Share This