खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -जहां लोग अपने विवाह की वर्षगांठ पर गोल्डन जुबली, सिल्वर जुबली मना कर हजारों लोगों का खाना बनाकर केक काटकर उत्साह से समारोह का आयोजन करते हैं वही जिले की पर्यावरण सुधार समिति के तत्वधान में समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की विवाह की 28 वीं वर्षगांठ पर परिजनों ने अनूठे कार्यक्रम की सोच के तहत खेतड़ी सब जेल में बंद कैदियों के लिए तपती गर्मी के चलते हवा हेतु शशांक अग्रवाल, नरेश अरोड़ा, मनीष अग्रवाल ने कारागृह के उप कारा पाल मुरारी लाल को चार पंखे , जेल के बैरकों की रोशनी के लिए 5 एलइडी बल्ब तथा कैदियों के लिए खाना बनाने हेतु एक परात भेंट की। इस मौके पर सत्यपाल, अखिलेश कुमार ,रेशमा कटेवा सहित अन्य जेल स्टाफ मौजूद रहा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest