Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इग्नू की परीक्षाएं 01 जून से चालू

नवलगढ. इग्नू विशेष अध्ययन केन्द्र 2328, सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज नवलगढ. के समन्वयक डाॅ. विक्रम सिंह जाखड. ने बताया कि इग्नू कें सभी कार्यक्रमों की परीक्षाएं दिनांक 01.06.2019 से शुरू हो रही है। परिक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए संबंधित क्षेत्रीय निदेशक द्वारा निर्गमित विद्यार्थी पहचान पत्र व हाॅल टिकिट लेकर परीक्षा केन्द्र पर आना  होगा। परीक्षार्थी बिना विद्यार्थी परिचय पत्र के परीक्षा में नही बैठ पायेगे। परीक्षार्थी अपना हाॅल टिकिट इग्नू की वेबसाइट से निकालकर परीक्षा में साथ लावें। परीक्षा से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इग्नू विशेष अध्ययन केन्द्र 2328, सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज नवलगढ़ से सम्पर्क कर सकते है। दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने पोदार इग्नू अध्ययन केन्द्र से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पोदार इग्नू अध्ययन केन्द्र से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती रहेगी।