खबर - विकास कनवा
बाघोली । जहाज जीएसएस पर रात्री में बिजली कटौती होने से ग्रामीण काफ ी परेशान है। ग्रामीण पवन मीणा ने बताया कि जहाज जीएसएस से घरेलू बिजली रात्री १० बजे बाद कटौती होती है जो अनिश्चित समय तक काटी जाती है जिससे रात्री में गर्मी से लोग का हाल से बेहाल हो जाता है। बिजली विभाग के कर्मचारीयों को अवगत कराने के बाद भी समस्या ज्यो की त्यो बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना कि बिजली में सुधार नही किया तो उपखंड स्तर पर धरना व प्रदर्शन किया जावेगा।
Categories:
Bagholi
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati