नवलगढ़ -झुझुनूं के प्रथम सांसद अमर जननेता प्रसिद्ध उद्योगपति निस्वार्थ समाज सेवी स्वर्गीय आर आर मोरारका जी की पुण्यतिथि पर सेवा ज्योति प्रांगण में उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित करके पुण्यतिथि मनाई
जन जन के लोकप्रिय नेता समाज सेवी श्री आरआर मोरारका जी अपने जीवन काल में गरीबों के उत्थान के लिए सामाजिक सरोकार के कार्य करके अपनी प्रबल इच्छाशक्ति के साथ
झुंझुनू जिले का नाम रोशन किया वह साथ ही गरीब परिवारों से जुड़कर उनकी मदद की एव साथ साथ श्री मोरारका जी ने अपने क्षेत्र के चहुमुखी विकास की ओर कदम बढ़ाए श्री राधेश्याम आर मोरारका ने अपने बहुमुखी व्यक्तित्व के चलते कौशल योग्यता और सामाजिक उत्थान के प्रति छाप छोड़ी इस अवसर पर सेवा ज्योति परिवार की ओर से राजकीय सामान्य अस्पताल नवलगढ़ में भर्ती मरीजों को फल वितरित करके उस महान व्यक्तित्व को याद किया गया
इस अवसर पर मुख्य परियोजना अधिकारी जितेन्द्र यादव, प्रशासनिक अधिकारी संजय शर्मा , अरूणंिसह, सुप्यार देवी, अनिल धीवा, सतवीरसिंह डाॅ0 नवलकिशोर सैनी, डाॅ अशोक चतुर्वेदी, डाॅ प्रहलाद शर्मा , डाॅ सजीवसिह, डाॅ अग्रवाल,डाॅ कैलाश एव सरकारी अस्पताल के कर्मचारीगण मौजुद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh