Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस्लामपुर में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया

खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल 
इस्लामपुर. मौहल्ला सौदागरान स्थित गेस्ट हाउस में मंगलवार को माहवारी स्वच्छता दिवस के तहत जाजम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में झुंझुनूं ब्लॉक प्रचेता उम्मेद भालोठिया, सुपरवाइजर सुजाता, साथिन शबीना व ग्रामीण महिलाएं उल्फत, जुलेखा, परवीन, चांदनी, मुन्नी, नूरजहां, समीना व आमना आदि महिलाओं ने जाजम बैठक में उपस्थिति  दर्ज करवाई। महावारी स्वच्छता दिवस का मुख्य उद्देश्य महावारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में जागरूकता लाने एवं महिलाओं व लड़कियों को महावारी से जुड़ी पूर्ण जानकारी देना है। बैठक में महिलाओं एवं लड़कियों को चूप्पी तोड़ खुलकर अपनी समस्या बताने के लिए प्रेरित किया गया।