बुधवार, 8 मई 2019

पोदार जी.पी.एस. में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले अध्यापकों का हुआ सम्मान।

नवलगढ़: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था में पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की पे्ररणा से पोदार जी.पी.एस. में सी.बी.एस.ई, अजमेर रीजन की दसवीं व बारहवीं कक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले व्याख्याताओं एवं अध्यापकों का कांतिकुमार पोदार काॅन्फ्रेंस हाॅल में आयोजित हुए कार्यक्रम में सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में पोदार जीपीएस की प्राचार्या  सोनिया मिश्रा व पोदार ट्रस्ट के सी.ई.ओ.  राजेश  सैनी ने अपने करकमलों से कक्षा दसवीं में गणित विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित करवाने पर व्याख्याता महिपाल सिंह को प्रोत्साहन राशि का चैक प्रदान कर अध्यापकों को प्रंषसा पत्र एवं उपहार देकर इनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्राचार्या सोनिया मिश्रा ने सभी अध्यापकों के योगदान की सराहना की और आगामी सत्र में इससे भी बेहतर परीक्षा-परिणाम लाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की हमेशा  से यही इच्छा रही है कि विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा  उपलब्ध करवाई जाये। गणित विषय के व्याख्याता महिपाल सिंह द्वारा की गई मेहनत एक प्रशंसनीय कार्य है इनसे सभी व्याख्याताओं और अध्यापकों को प्रेरणा लेनी चाहिए।


Share This