खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना उपखंड पर संचालित नेशनल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय झांझा ने क्षेत्र में अपने बच्चों के जरिए अपने विद्यालय का परचम लहराया है संस्था प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया प्रतिभा पुत्री योगेंदर निवासी भूरीवास ने कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में 94.20% अंक प्राप्त कर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है द्वितीय स्थान पर अंजली कवर पुत्री विक्रम सिंह ठोठी न 91.40% अंक प्राप्त किए हैं इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया वह उन्हें मिठाई खिलाई। संस्था के चेयरमैन रघुवीर सिंह यादव ने सभी बच्चों को इसी तरह आगे बढ़ते रहने की कामना की स्कूल व्यवस्थापक अजय कुमार यादव व निदेशक जितेंद्र यादव ने मंच का संचालन किया इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा
Categories:
Buhana
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest