गुरुवार, 2 मई 2019

EDUCATION-BREAKING पोदार काॅलेज में आर.ए.एस. प्री व एस.आई.की कक्षाओं का शुभारम्भ।

नवलगढ दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज में आर ए एस प्री व एस आई की कक्षायें शुरू हो गई है। इस अवसर पर पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक  डाॅ वी एस शुक्ला व पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह  उपस्थित थे। इन कक्षाओं में बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यार्थियों में इन कक्षाओं के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। इन कक्षाओं में ख्याति प्राप्त बाहरी विषय विशेषज्ञों  द्वारा तैयारी करवाई जा रही है। पोदार ट्रस्ट के चैयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि शेखावाटी क्षैत्र के विद्यार्थियों को इन कक्षाओं से खूब फायदा मिलेगा। 



Share This