जयपुर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राजस्थान की जिन 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है। फैसला मतदाताओं के हाथ में है। इन 12 लोकसभा सीटों के लिए 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें श्रीगंगानगर लोकसभा सीट में 9 उम्मीदवार, बीकानेर में 9, चूरू में 12, झुंझूनूं में 12, सीकर में 12, जयपुर ग्रामीण 8, जयपुर में 24, अलवर में 11, भरतपुर में 8, करौली-धौलपुर में 5, दौसा में 11 और नागौर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं और करीब 2 करोड़ से जयादा मतदाता अपने मत द्वारा इन नेताओं का भाग्य तय करेंगे।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest
Politics