खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को पुलिस व प्रशासन ने रंवा में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटा दिया। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के बाद सरकारी भूमि पर पौधारोपण भी किया। तहसीलदार बंशीधर योगी ने बताया कि रंवा गांव में खातीपुरा के रास्ते सरकारी भूमि है, जिस पर खसरा नंबर 234 में अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर गांव के ही हरिराम यादव ने पहले तो स्थानिय प्रशासन को शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी, जिस पर कार्यवाही नही होने पर हाईकोर्ट में शिकायत की गई थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को तहसीलदार बंशीधर योगी व थानाधिकारी कमलेश चौधरी मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा लोगों से समझाइस कर अतिक्रमण हटाने का अाग्रह किया। प्रतिक्रमण जाते समय काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष विरोध करने लगे तो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्टर के निर्देशों की पालना का हवाला देते समझाइश करके खसरा नंबर 234 में चार अवैध कब्जे हटाकर सरकारी भूमी को खाली करवा दिया। कार्यवाही के दौरान ग्रामीण पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि खसरा नंबर 234 में गांव के अनेक लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों काे अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन पुरे अतिक्रमण को हटाने की बजाय एकतरफा कार्यवाही कर रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा कार्यवाही का विरोध करने लगे। इस दौरान तहसीलदार बंशीधर योगी व थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने ग्रामीणों से समझाइस कर अतिक्रमण को हटवा दिया। इस दौरान तहसीलदार बंशीधर योगी ने पटवारी मदनलाल व गिरदावर सत्यनारायण को खसरा नंबर 234 पूर्ण रूप से सर्वे कर उसकी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के बाद खाली की भूमि में 11 पेड़ लगाकर पौधारोपण किया। इस दौरान पटवारी वीरेंद्र, अशोक मान, सत्यवीर सिंह, विजेंद्र सहित खेतड़ी, सिंघाना, खेतड़ीनगर पुलिस तथा आरएसी का जाब्ता मौजूद रहा ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest