खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ के गुरूकुल सीनियर विद्यालय ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है। विद्यालय की छात्रा पूजा कुमावत ने 94.67 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार व दांतारामगढ़ का नाम रोशन किया है। पूजा कुमावत दांतारामगढ़ कस्बे की रहने वाली है। पिता मालीराम कुमावत साधारण परिवार से है। पूजा आगे जाकर इंजिनियर बनना चाहती है। पूजा ने सफलता का श्रेय माता पिता व गुरूजनों को दिया है। परिणाम आने पर विद्यालय के निदेशक सुभाष यादव ने पूजा सहित अन्य होनकार विद्यार्थियों को सम्मान किया तथा विद्यालय में पटाखे फोड़ व मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।
Categories:
Dantaramgarh
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt