खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ -मंडी में रेलवे स्टेशन के पास व्यापारी गणों की तरफ से निर्जला एकादशी के अवसर पर महेश मोबाइल पॉइंट व मुकुंदगढ़ शहर में राहगीरों को ठंडा शरबत वह तरबूज खिलाया गया। यह व्यवस्था व्यापारियों द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर की गई ।वहीं शहर की ग्रहणी यों ने सुबह से दान कर पुण्य कमाया ।इस मौके पर सेवा भावी कार्यकर्ता महेश गोयल ,नरेश मांडा शि वाला, कैलाश जी मूंदड़ा ,सुनील साहू, कमल शर्मा, मोहित शर्मा ,योगेश गोयल ,सुमित, करण यादव ,विजेंद्र यादव ,कैलाश गोयल, रमेश बेरीवाला, दीपक ,अशोक शर्मा ,रतन जी सोलंकी, अशो क घायल ,अरविंद देवड़ा, बालगोविंद बेरीवाला, एवं समस्त मंडी के व्यापारी गण उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh