मंगलवार, 18 जून 2019

20 जून से शुरू हो रही है UGC NET 2019 Exam

जयपुर  UGC NET 2019  (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट )परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 20 जून से किया जा रहा है।  यूजीसी नेट की परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी।  परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. दोनों पेपर देने का समय तीन-तीन घंटे का होगा।  NET परीक्षा द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF के लिए सलेक्शन होता है।

ये परीक्षा दो शिफ्टों में होंगी 
 ये  परीक्षा ऑनलाइन होती है। पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 से 12.30 के बीच परीक्षा होगी।  दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 से 5.30 के बीच परीक्षा होगी।  


दोनों पेपर कितने अंक के होंगे 
पहले पेपर में 50 सवाल 100 अंकों के होंगे। दूसरे पेपर में 100 सवाल 200 अंकों के होंगे।  दोनों पेपर के बीच ब्रेक नहीं होता है। 

Share This