खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 11 जनों को गिरफ्तार किया। मुकुंदगढ़ थाना अंतर्गत सोमवार सुबह सगाई समारोह में आपस में झगड़ने पर 8 जने को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि पूर्णमल, कैलाश, घासीराम, राजू ,वीरू कुमार, दिलीप ,गोपाल, संजय सांसी को शांति भंग के आरोप में बंद हवालात किया। इसी प्रकार जमीन मामले में झगड़ा करने को लेकर पुलिस ने 3 जनों ( महावीर प्रसाद, प्रभु दयाल, बुधराम)को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh