रविवार, 28 जुलाई 2019

रिटायर्ड पशु चिकित्सक मोई सद्दा में लगा रहा सौ पेड, सांसद व विधायक ने पौधारोपण करके की शुरुआत


खबर - नरेंद्र स्वामी 
सिंघाना। निकटवर्ती गांव मोई सद्दा में रविवार को पेड़ लगाकर हरित क्रांति की शुरुआत की गई। मोई सदा निवासी रिटायर्ड पशु चिकित्सक डॉक्टर फतेह सिंह सोमरा ने शहीद राजेश सोमरा की प्रतिमा के पास शमसान भूमि व सिंघाना-चिड़ावा सड़क मार्ग पर पेड़ लगाने का कार्य शुरु किया। पौधा रोपण कार्यक्रम में सौ पेड़ लगाने का लक्ष्य है। पौधारोपण कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र खीचड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ फतेह सिंह सोमरा ने बताया कि हर तरफ पर्यावरण दूषित हो रहा है इसलिए मैंने सैकड़ों पेड़ लगाकर उनकी देखभाल के लिए ट्री गार्ड लगाए जाएंगे तथा रखरखाव के साथ पानी देने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। सांसद खीचड़ ने कहां पेड़ लगाना पुनीत कार्य है पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाना जरुरी है पर्यावरण सही रहेगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा। विधायक सुभाष पूनिया ने पौधा रोपण कार्यक्रम में डॉक्टर फतेह सिंह की पहल की सराहना करते हुए कहा हर गांव में पेड़ लगाने का अभियान शुरू करना चाहिए। लेकिन यह भी समझना चाहिए कि पेड़ लगाना सरल है लेकिन इन की देखभाल करना उतना ही कठिन है। इसलिए उनकी देखभाल पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर दुलीचंद केदार, डॉ हरिसिंह कुल्हरी, सत्यवीर हुक्मा  की ढाणी, जयनारायण, राजेश पूनिया, प्रताप सिंह, उमराव सिंह, किशोर, रामस्वरूप, बजरंग, प्रकाश, शेर सिंह, एडवोकेट कमलेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share This