खबर - विकास कनवा
बाघोली । सराय गंाव के कुमावतों के मोहल्ले में मैन रोड़ पर कान्हा , बिरजु व संजीव कुमावत आदि के मकान है। मैन सडक़ ऊची बनाने पर बरसाती का पानी मकानों के सामने भर जाता है जिसके चलते लोगों को बरसाती पानी के अन्दर ही आना -जाना पड़ता है। जन सम्पर्क के दोरान उन परिवारों के सदस्यों ने समाज सेवी रिटा.सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी सुरपुरा को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाकर पानी की निकासी के लिए ग्रेवल व मोहरम डलवाने के लिए कहा। इस पर समाज सेवी सुबेदार मेजर ने मंगलवार को अपनी पेंशन में राशी निकालकर उन्के मकानों के सामने भरने वाले पानी की निकासी के लिए मोहरम डलवाकर रास्ते को दुरस्त करवाया गया। इससे मोहल्ले वालों में खुशी की लहर छाई।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati