खबर - सुरेंद्र दिला
बुहाना कस्बे के अंदर संचालित बाबा अमद सिंह कोचिंग सेंटर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बहादुरमल ने की सम्मान समारोह में विक्रम पुत्र रामस्वरूप गांव सांतोर का बिजली विभाग में चयन होने पर कोचिंग परिसर में छात्र को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया कोचिंग संचालक जेपी सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर समस्त कोचिंग स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest