खबर - कुलदीप सांखला
मुकुन्दगढ -मण्डी स्थित श्रीमती रामकुमारी पी.जी. महिला महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष व बी.ए. द्वितीय वर्ष परीक्षा 2019 की टाॅपर छात्राओं का संस्था चेयरपर्सन पूनम द्वारा सम्मान किया गया। संस्था प्राचार्य डाॅ. एस. के. बारोठिया ने बताया कि बी.ए. प्रथम वर्ष में छात्रा मुस्कान बानो ने 73.50 प्रतिशत , शबनम बानो ने 73.17 प्रतिशत व प्रिया कुमारी ने 71.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बी.ए. द्वितीय वर्ष में छात्रा किस्मत ने 76.50 प्रतिशत, पारूल चेजारा ने 72.17 प्रतिशत व फातमा ने 71.00 प्रतिषत अंक प्राप्त कर क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था सचिव रमन कुमार ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए समस्त छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर डाॅ. स्वेता फेनिन, डाॅ.गायत्री, कैलाश चन्द्र, डाॅ विजेन्द्र फुलवा, प्रो.लक्ष्मी सैनी, प्रो.संजय जांगिड़, प्रो.बबीता सोमरा,प्रो.मनोज सैन, प्रो.सुरेन्द्र पूनिया, प्रो.दीपा वर्मा, प्रो.माया, प्रो.जयहिन्द, प्रो.राकेश सैनी, राजेश दादरवाल आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh