खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना राज्य सरकार के आदेश की अनुपालना में ग्राम पंचायतो के पुर्नगठन को लेकर विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है बुहाना पूर्व प्रधान नीता यादव का कहना है कि उनके लिए सोहली कलोठडा निहालपुरा पंचायत मुख्यालय पर आवागमन सुगम होता है। जबकि इन तीनों गांव से काकड़ा गांव दूरी पर है ग्रामीणों ने चेतावनी दी हैं कि पूर्व प्रधान नेता यादव के द्वारा बताया गया कि काकड़ा गांव को इस पंचायत से नहीं जोड़ा जाना चाहिए इस मौके पर सहीराम बिल्लू रामकिशन बालकिशन राम अवतार व समस्त पंचायत के लोग आदि मौजूद थे।
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest