Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खसरा व रूबेला टीकारण अभियान का हुआ शुभारम्भ

खबर - विकास कनवा 
विधायक डॉ शर्मा ने किया पोस्टर का विमोचन
नवलगढ़- चिकित्सा विभाग नवलगढ़ व श्री हॉस्पिटल एंड  ट्रोमा सेंटर के संयुक्क्त तत्वाधान में आज रविवार को  परसरामपुरा स्थित श्री शास्त्री फार्म हाउस पर खसरा व रूबेला के टीकारण अभियान के पोस्टर का विमोचन हुआ। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ राजकुमार शर्मा थे। विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जागरूकता पोस्टर का विमोचन हुआ। बीसीएमएचओ  डॉ गोपीचंद जाखड़ ने बताया के ये टीका 9 माह से 15 वर्ष के  बच्चो के लगाया जाएगा। लोगो को टीकारण अभियान के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉ नवलकिशोर सैनी, श्री हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर के प्रबधंक अमित कुमार सैनी,ऎसीसीबीएओ जयसिंह कुलहरि, डॉ राजेश सैनी, डॉ दीपक खंडेलवाल, डॉ कैलाशचंद सैनी, मंगलचंद सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।