खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी. बारिश के पानी का संरक्षण तथा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का बेजोड़ नमूना खेतड़ी में रियासत काल से था यहां पर पन्ना सागर तालाब सहित दर्जन भर के करीब बड़े-बड़े ऐतिहासिक बांध है जिनमें से कई तो अब अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए हैं जिनमें से कुछ बचे हैं उनकी हालत जर्जर होती जा रही है उपखंड के नानूवाली बावड़ी स्थित ऐतिहासिक बगडिय़ा बांध में 2010 के पश्चात हिंदी में हो रही भारी बरसात के चलते आए पानी से बांध भर गया क्षेत्र के नानूवाली बावड़ी,गोठडा व मानोता कला के गांव-ढाणियो के कुए का जलस्तर बढ़ने की संभावना है परन्तु शनिवार को ग्रामीणो की चिंता बांध में पांच स्थानो पर हो रहे तेज पानी के रिसाव ने बढा दी। बांध की दीवार के पास एकत्रित ग्रामीणो सरपंच सुनीता सैनी,मदनलाल सैनी बाढ,रमेश सैनी,नेतराम सैनी,मनोज कुमार सैनी,विकास कुमार,कमलेश कुमार,रुडाराम,श्योदान,बंशीलाल, ख्यालीराम,लीलाराम ने बताया कि बांध के लीकेज देख कर चिंता सता रही है कि बांध यदि टूट गया तो बड़ा हादसा हो जावेगा तथा नानूवाली बावड़ी,चिरानी,गोठडा व मानोता कला ग्राम पंचायतो के दर्जनो ढाणियो के सैकड़ो परिवार जलमग्न ने हो जाए। ग्रामीणो ने रोष जाहिर करते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व सिंचाई विभाग ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 4 लाख 40 हजार रुपए लगा कर इस बांध का जीर्णोद्धार करवाया था। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest