नवलगढ़-भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा कल शाम ( 4 जुलाई ) 4 बजे चोखाणी मन्दिर (घेर का मन्दिर ) नया बाजार, मन्दिर परिसर मे पूजा अर्चना कर भगवान श्री जगन्नाथजी शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहर का भ्रमण करगें मार्ग मे आने वाले मन्दिरों के पुजारी जगह जगह भगवान श्री जगन्नाथजी कि पूजा करेगे यात्रा में उंट, घोड़े, व्यायामशाला , के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करेगें वही यात्रा का मुख्य आकर्षण स्कूली झांकी रहेगी वही स्कूली छात्रों द्वारा यात्रा से पूर्व भजन का शानदार प्रस्तूती होगी वही यात्रा के आयोजक चोखाणी गैस सर्विस के संचालक दिलीप चैखानी ने बताया की यात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा यात्रा मन्दिर परिसर से रवाना होकर पोदार गेट से मुख्य मार्गो से होते हुए मिंतर चैक, नाहरसिंह पार्क से नानसा गेट से वापस होते हुए बावड़ी गेट होते हुए वापस मन्दिर परिसर पहुचेगी ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh