खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी. धानक समाज को दिए जाने वाले अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने हेतु मीणा समाज नहीं सोमवार को उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा । दर्जनो लोग आदिवासी मीणा सेवा समिति के तत्वाधान में मीणा समाज के दर्जनों लोग उपखण्ड अधिकारी कार्यालय एकत्रित हुए और सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर धानक समाज को दिए जा रहे अनूसूचित जनजाति प्रमाण पत्रो पर रोक लगाने तथा अब तक जारी किए गए प्रमाण पत्रो को निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर मीन सेना के प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा,आदिवासी मीणा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष भोपालसिंह मीणा,तहसील अध्यक्ष निहालसिंह मीणा,रोताश मीणा,बलबीर मीणा,मीणा समाज जिलाध्यक्ष फूलचन्द मीणा,विनोद मीणा,घीसाराम मीणा,मनोज मीणा,विकास मीणा,महीपाल मीणा,प्रदीप मीणा सहित दर्जनो लोग शामिल थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest