सुरेंद्र डेला
बुहाना उपखंड में संचालित चमेली देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया अमर सिंह सिंह पचार की मौजूदगी में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया पौधे बीकानेर मिष्ठान भंडार संचालक प्रेम राजपुरोहित ने उपलब्ध कराए वहीं पौधों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत की ओर से 18 फरमा सुनील अग्रवाल ने 16 फरमा उपलब्ध कराएं प्रिंसिपल मंजू प्रतिभा ने सभी को बताया कि ज्यादा से ज्यादा छायादार पौधे लगाकर उनकी देखरेख भी करने का जिम्मा सभी को लेना चाहिए इस मौके पर दीन मोहम्मद रोहिताश सिंह राजेश करोल ममता यादव सुशीला सुनीता अनीता विजय सिंह आदि मौजूद रहे
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest