खबर - विकास कनवा
बाघोली । गंाव के राप्रावि डेडी की ढाणी में बुधवार को हरित राजस्थान अभियान के तहत बच्चों व गुरूजनों ने स्कूल प्रगांण में पौधारोपण किया । प्रधानाध्यापक बाबुलाल वर्मा ने बताया कि सेतुत, नीम व छायादार पेड़ लगाये गये। बच्चों ने पेड़ो में पानी डालने का जिम्मा लिया। इस दोरान युवा नेता सीताराम सैनी, अध्यपिका विनोद कुमारी, मुकेश गुर्जर सहीत स्कूली बच्चे मौजुद थे।
बाघोली । गंाव के राप्रावि डेडी की ढाणी में बुधवार को हरित राजस्थान अभियान के तहत बच्चों व गुरूजनों ने स्कूल प्रगांण में पौधारोपण किया । प्रधानाध्यापक बाबुलाल वर्मा ने बताया कि सेतुत, नीम व छायादार पेड़ लगाये गये। बच्चों ने पेड़ो में पानी डालने का जिम्मा लिया। इस दोरान युवा नेता सीताराम सैनी, अध्यपिका विनोद कुमारी, मुकेश गुर्जर सहीत स्कूली बच्चे मौजुद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati