खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुड़ागांव में वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा करने के दौरान गुड़ागाँव के बाबूलाल सैनी ने अपने आप पर तेल उड़ेल कर आग लगा ली थी।जिसके बाद गंभीर रूप से झुलस गया था। और जयपुर रेफर कर दिया गया था ।जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद परिजनों ने शव रखकर उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था।जिसमें परिजनों ने मांग रखी थी मुख्यमंत्री सहायता कोष फंड से ₹500000 व सरकारी नौकरी वह दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। जिस पर सरकार ने एक्शन लेते हुए मृतक बाबूलाल सैनी को मात्र 6 दिन में मृतक बाबूलाल सैनी के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष फंड से ₹500000 का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान चेक प्रदान करने के लिए पीड़ित के घर पहुंचे उदयपुरवाटी एसडीएम हवासिंह यादव व नवलगढ़ के पूर्व प्रधान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी, संजय पारिक इस दौरान जन सहयोग से आए हुए ₹300000 अलग से प्रदान किए गए इसी के साथ अब ₹300000 मृतक परिवार को और जन सहयोग दिया जाएगा जिसमें मृतक के पास ₹1100000 मृतक के परिजनों के सदस्यों के नाम बैंक में एफडी करवा दी। गई है जिसके बाद अब मृतक बाबूलाल सैनी के बच्चों की उम्र 18 साल के बाद शादी की उम्र पर पैसे बैंक से निकला सकेंगे। इस दौरान सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे ताराचंद सैनी ने बताया कि राजस्थान में आज तक इतनी जल्दी मृतक को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिलने वाली राशि 6 दिन में दी जा चुकी है। लेकिन सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ताराचंद सैनी के मेहनत आखिर रंग ले आई। आज तक किसी भी सरकारों ने मृतक परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिलने और आज मिलने वाली राशि इतनी जल्दी कहीं भी प्रदान नहीं की है जबकि झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी गुड़ा गांव में अपने आप को तेल उड़ेल कर आग के हवाले होने वाले बाबू लाल सैनी के परिजनों को दी गई है। इस दौरान उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव नवलगढ़ पूर्व प्रधान व झुंझुनू जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी संजय पारीक सहित बैंक के कर्मचारी पटवारी गिरदावर मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना देते हुए संवेदना व्यक्त की है। साथी ताराचंद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की घोषणा का आगे की प्रक्रिया का काम शुरू कर दिया गया है जिसमें। 200 गज भूखंड की जगह तय कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वही दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस दौरान जनसहयोग में सहयोग करने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति ताराचंद सैनी ने ₹50000 से घोषणा शुरू की थी। जिसके बाद अन्य व्यक्तियों ने भी अपनी श्रद्धा अनुसार पीड़ित व्यक्ति बाबूलाल सैनी के परिवार को आर्थिक मदद की।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati