खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ -सावन में हुई झमाझम ने लोगों के मन को प्रफुल्लित कर दिया। बीती रात से हो रही बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया ।बारिश के कारण शहर के कई कालोनियों में जलमग्न हो गई ।वहीं दोपहर तक शहर के बाजार तक नहीं खुले ।शहर के बाहरी इलाकों के अंडर पास हुए लबालब । वही बिजली सप्लाई भी बाधित रही ।वहीं शहर के निचले इलाकों के घरों में बारिश का पानी घुस गया ।वहीं अनेक सड़कों पर पानी भराव की स्थिति हो गई।