खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -शेखावाटी के लाडले राहुल गुर्जर ने एक बार फिर फ्री स्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर शेखावाटी का गौरव बढ़ाया है। जानकारी के अनुसार 20.7.2019 से 22.7.2019 तक राजस्थान राज्य कुश्ती संघ द्वारा आयोजित पुरूष फ्री ग्रीको रोमन स्टाईल अंडर 23 वीं कुश्ती प्रतियोगिता 2019 में उपखंड के ग्राम पंचायत रामकुमारपुरा निवासी राहुल गुर्जर ने 77 kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ राहुल का नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इससे पहले भी राहुल फ्री स्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीत चुका है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Sports